ChhattisgarhRegion

आयुष पद्धति से वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य हो रहा बेहतर

Share

रायपुर। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम वयोमित्र का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य में किया है। यह कार्यक्रम वर्ष 2024 से राज्य के 146 विकासखंडों में शुरू किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों की स्वास्थ्य सेवा को सशक्त, सुलभ और प्रभावी बनाना है। राष्ट्रीय कार्यक्रम वयोमित्र की शुरुआत छत्तीसगढ़ में पहले से चल रहे सफल कार्यक्रम सियान जतन के परिणामों को ध्यान में रखते हुए की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में वरिष्ठ नागरिकों के स्वस्थ, सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन के लिए सियान जतन कार्यक्रम वर्ष 2022 में प्रारंभ किया गया था। इस कार्यक्रम की सफलता और सकारात्मक परिणामों ने केंद्र सरकार को प्रेरित किया कि वह वयोमित्र को एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में राज्य भर में विस्तारित करे।

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल

कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धजनों की स्वास्थ्य सेवा को सशक्त, सुलभ और प्रभावी बनाना है तथा समुदाय स्तर पर उनकी स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना भी है। इस पहल से, राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष पद्धतियों के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे उनका बुढ़ापा अधिक स्वस्थ और सम्मानजनक बन सकेगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाने वाली प्रमुख सुविधाएँ
रक्तचाप, मधुमेह, दृष्टि तथा हड्डियों एवं जोड़ों से संबंधित समस्याओं की नियमित जाँच। वेलनेस गतिविधियाँ: आयुष चिकित्सा ,योग, प्राणायाम, ध्यान एवं प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श 7 उपचार और सलाह: वृद्धावस्था में होने वाली सामान्य बीमारियों के लिए सुरक्षित उपचार एवं सलाह। शिविर: ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और वेलनेस गतिविधियों का संचालन। कार्यशालाएँ: स्वस्थ वृद्धावस्था, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति पर कार्यशालाएँ।
भागीदारी: परिवारजनों एवं समुदाय को वृद्धजनों की देखभाल में सहभागी बनाना।

आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम 'वयोमित्र' का राज्य में हो रहा है संचालन

कार्यक्रम से नागरिकों को हो रहे लाभ
आयुष आधारित जीवनशैली को अपनाने से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता और गुणवत्ता में वृद्धि हो रही है। इससे समुदाय में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सहानुभूति एवं सहयोग की भावना में वृद्धि भी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम वयोमित्र छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक व्यापक मंच बन गया है। संचालनालय आयुष के तहत संचालित इस कार्यक्रम ने अब तक 7 लाख 34 हजार से अधिक नागरिकों को लाभान्वित किया है, जो इसकी व्यापक पहुँच और सफलता को दर्शाता है। यह कार्यक्रम वृद्धजनों को उनके घर पर ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।
आयुष विभाग ने सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं उनके परिवारों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम का पूर्ण लाभ अवश्य लें। विभाग का मानना है कि इस प्रकार के प्रयास से न केवल वृद्धजनों की जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि समाज में उनकी गरिमा और सम्मान भी बढ़ेगा ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button