Chhattisgarh

“जगदलपुर: माओवादी नेता वेणुगोपाल ने हिंसा छोड़ने की अपील की”

Share

जगदलपुर में आत्मसमर्पण कर चुके माओवादी नेता मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति उर्फ सोनू उर्फ अभय का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने साथियों से हिंसा छोड़ने की अपील करते हुए अपना संपर्क नंबर साझा किया है। यह वीडियो कल हुए सीसीएम हिड़मा और पांच अन्य माओवादी कैडरों के एनकाउंटर के बाद जारी किया गया। हिड़मा, जो भीमा मंडावी हत्याकांड जैसी बड़ी वारदातों का मास्टरमाइंड माना जाता था, आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में मुठभेड़ में मारा गया। वीडियो में वेणुगोपाल ने माओवादियों की अंदरूनी रणनीतियों, जनाधार में गिरावट और हिंसा छोड़ने की आवश्यकता पर महत्वपूर्ण बातें साझा की हैं

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button