Chhattisgarh
“राजनांदगांव में नक्सली मुठभेड़, जवान शहीद”

राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के कनघुर्रा जंगल में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवान आशीष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम नियमित सर्चिंग ऑपरेशन पर थी, तभी नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया।双方 की गोलियों की तकरार कई घंटों तक जारी रही। घायल जवान को तुरंत डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना के बाद सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती कर सर्चिंग तेज कर दी गई है। जवान की शहादत से इलाके में गम और आक्रोश का माहौल बन गया, और अस्पताल में उनका इलाज देखने पुलिस अधिकारी और डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल भी पहुंची।







