Chhattisgarh

“आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब भोजन, निरीक्षण का अभाव”

Share

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आंगनबाड़ियों में पोषण अभियान को मजबूत करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और योजनाओं के क्रियान्वयन के सतत् निरीक्षण न किए जाने के कारण अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। तखतपुर जनपद क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 पोंगरिहा में घोर अनियमितता सामने आई है, जहां सप्लाई की गई दाल में घुन लगी हुई है और आंगनबाड़ी कर्मियों को मजबूरी में इसे बच्चों को परोसना पड़ रहा है। उच्च अधिकारियों को कई बार मौखिक शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय ग्रामीणों और कर्मियों के अनुसार अन्य क्षेत्रीय केंद्रों में भी यही स्थिति है, और बच्चों को दिया जाने वाला गरम भोजन निरीक्षण के अभाव में खराब गुणवत्ता का है। इस मामले में महिला एवं बाल विकास के ब्लॉक परियोजना अधिकारी भी जवाबदेही से बचते नजर आए हैं। ऐसे हालात बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं, और अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में कब और किस तरह कार्रवाई करता है

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button