Chhattisgarh

“छात्रों ने सीखा भोजन प्रबंधन और समाज सेवा”

Share

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर के बी.एड. और डी.एल.एड. छात्रों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भिलाई सेक्टर-6 स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन का भ्रमण किया, जहां प्रतिदिन लगभग 30,000 छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन तैयार किया जाता है। कार्यक्रम चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल, सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. जासमीन जोशी, उपप्राचार्य डॉ. श्वेता तिवारी, एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा और शैक्षिक भ्रमण प्रभारी शिखा राजपूत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। छात्रों ने अक्षय पात्र की अत्याधुनिक रसोई व्यवस्था, भोजन निर्माण की स्वच्छ और तकनीकी प्रक्रिया, तथा संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। इस अनुभव से छात्रों को न केवल ज्ञान में वृद्धि हुई, बल्कि समाज सेवा, तकनीकी नवाचार और प्रबंधन कौशल से भी परिचय मिला। कार्यक्रम का समापन अक्षय पात्र में परोसे गए पौष्टिक भोजन के साथ हुआ, जिसका छात्रों ने भरपूर आनंद लिया। इस शैक्षिक भ्रमण को विभागाध्यक्ष डॉ. रूचि सचान के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button