Madhya Pradesh
भोपाल में नकाबपोश बदमाशों का कैफे पर हिंसक हमला

भोपाल में मिसरोद थाना क्षेत्र के मैजिक स्पॉट कैफे में देर रात नकाबपोश बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। 20-25 अपराधी तलवार, डंडे और रॉड लेकर कैफे में घुसे और काउंटर, शीशे, कुर्सी-टेबल, डिस्प्ले बोर्ड व कॉफी मशीन को नुकसान पहुंचाया। कैफे में मौजूद ग्राहक किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। घटना के बाद कैफे मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ प्रतीत होता है।







