“ग्वालियर कोर्ट ने जब्त पौधों की दुर्दशा पर जांच अधिकारी को फटकारा”

ग्वालियर। ग्वालियर जिला कोर्ट के विशेष न्यायालय ने अवैध मादक पदार्थ जब्ती के दौरान जब्त किए गए पौधों की दुर्दशा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। थाना झांसी रोड क्षेत्र से 19 अक्टूबर को पुलिस ने 280 किलो गांजे के साथ 1075 सोफ़ानी नर्सरी के पौधे जब्त किए थे, लेकिन जांच में यह पाया गया कि उपनिरीक्षक आशीष शर्मा ने इन पौधों की सही देखरेख नहीं की। रिपोर्ट में जब्त पौधों की संख्या घटकर 325 रह गई थी, जबकि शेष पौधों की स्थिति का उल्लेख नहीं था। कोर्ट ने फिजिकल चेक के बाद पौधों की दुर्दशा देखी और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से इस लापरवाही को गंभीर बताया। विशेष न्यायालय ने ग्वालियर एसपी और आईजी को जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए और 325 बचे हुए पौधों की सुरक्षा का जिम्मा वन विस्तार अधिकारी को सौंपा। अब इन पौधों को तपोवन नर्सरी में लगाया जाएगा और पौधारोपण के फोटो व वीडियो रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।







