Madhya Pradesh
“मुख्यमंत्री ने अमित शाह को पिपरिया की लकड़ी की कलाकृति भेंट की”

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने होशंगाबाद जिले के पिपरिया के प्रसिद्ध कलाकार द्वारा निर्मित अनमोल लकड़ी की कलाकृति अमित शाह को उपहार स्वरूप भेंट की। यह कलाकृति मध्यप्रदेश की पारंपरिक लकड़ी शिल्प कला का उत्कृष्ट नमूना है, जिसे कुशल कारीगरों ने महीनों की मेहनत से तैयार किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने इस अनमोल उपहार और मध्यप्रदेश की कला-कौशल परंपरा की सराहना की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश के विकास कार्यों, केंद्र-राज्य सहयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की, हालांकि इसे पूरी तरह सौजन्य भेंट के रूप में बताया गया।







