Chhattisgarh
“मेगा ब्लॉक: 23–24 नवंबर को कई ट्रेनें रद्द”

रायपुर रेल मंडल के हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग कार्य के दौरान रिलीविंग गर्डरों को लॉन्च किए जाने के कारण मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी वजह से 23 और 24 नवंबर को कुल आठ मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित गंतव्य से पहले ही समाप्त किया जाएगा। 20, 22 और 23 नवंबर को अलग-अलग लाइनों में 3 से 4 घंटे का ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक जारी रहेगा। इसके चलते 20 और 23 नवंबर को झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर तक ही चलेगी और गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर से ही रवाना होगी। मेगा ब्लॉक से प्रभावित ट्रेनों में रायपुर-बिलासपुर, बिलासपुर-रायपुर, गेवरा रोड-बिलासपुर, कोरबा-रायपुर और इतवारी-रायपुर जैसी कई मेमू व पैसेंजर गाड़ियाँ शामिल हैं।






