चर्रे-मर्रे जलप्रपात में डूबे युवक का शव 48 घंटे के बाद हुआ बरामद

कांकेर । जिले के विकासखण्ड अंतागढ़ के चर्चित पर्यटन स्थल चर्रे-मर्रे जलप्रपात में रविवार शाम को हुए एक दर्दनाक हादसे में डूबे युवक श्याम सुन्दर का शव 48 घंटे के बाद मंगलवार काे बरामद कर लिया गया है। मिली जानकरी के अनुसार महाराष्ट्र के चंद्रपुर निवासी 32 वर्षीय श्याम सुन्दर, जो एक्सिस बैंक शाखा पानीडोबिर में कार्यरत थे, अपने साथी कृष्ण कुमार सोनी को बचाने के लिए पानी में उतरे और तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार अचानक तेज धारा में बहते हुए गहराई में चले गए। स्थिति गंभीर देख श्याम सुन्दर उन्हें बचाने के लिए पानी में उतरे, जबकि उन्हें तैरना नहीं आता था। इसी बीच स्टाफ के चंदन सिंन्हा ने संघर्ष कर रहे कृष्ण कुमार को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन श्याम सुन्दर धारा में बह गए। कृष्ण कुमार की हालत नाज़ुक थी, उन्हें प्राथमिक उपचार देकर स्थिर कर लिया गया। वहीं श्याम सुन्दर की खोज के लिए वन विभाग, पुलिस, तहसीलदार व गोताखोरों की टीम तुरंत रात तक अभियान में जुटी रही, लेकिन साेमवार काे भी उन्हे सफलता नही मिली मंगलवार सुबह युवक श्याम सुन्दर का शव बरामद कर पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया गया है।







