ChhattisgarhMiscellaneous

ग्रामीणों ने लगाया ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण में अनियमितता का आरोप

Share

कवर्धा। बोड़ला के ग्राम पंचायत बैरख में गाड़ाघाट से शिवप्रसाद के घर तक 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है। बोड़ला विकासखंड में अधिकारियों और कार्य एजेंसियों की जमकर मनमानी चल रही है। घटिया सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। वनांचल में स्तरहीन निर्माण कर ग्रामीणों के साथ छल किया जा रहा है। बैरख में बन रही इस सीसी रोड में गुणवत्ता और मानक का पालन नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण रूप सिंह, मोहन सहित अन्य ने बताया कि सीसी रोड की मोटाई एस्टीमेट के मुताबिक 8 इंच होना चाहिए, लेकिन ऑन-ग्राउंड माप में यह मुश्किल से 6 इंच पाई गई। साथ ही निर्माण के दौरान पन्नी का उपयोग भी नहीं किया गया और जमीन समतल करने के लिए मुरुम नहीं भरा गया, जिससे भविष्य में यह सड़क जल्द ही टूटकर जर्जर हो सकती है। ग्रामीणों ने सरकारी राशि का बंदरबाट करने के आरोप लगा रहे हैं। ठेकेदार को अधिकारियों की शह मिली हुई है। ग्राम पंचायत की महिलाओं और स्थानीय मजदूरों का कहना है कि निर्माण कार्य में उन्हें मनरेगा या स्थानीय श्रम कार्य का अवसर नहीं दिया जा रहा। ठेकेदार मशीनों से काम करवा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में रोष है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करना है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण स्थल का तकनीकी निरीक्षण कराया जाए एस्टीमेट के अनुसार कार्य की मोटाई, सामग्री और प्रक्रिया की जांच हो जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
वर्सन..
बैरख में सीसी रोड निर्माण हो रहा है वहा किसी प्रकार से कोई गड़बड़ी नहीं है।
विभोर साहू, एसडीओ, बोड़ला

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button