Chhattisgarh
“सरगुजा में पुलिस पर अधिवक्ता से मारपीट का आरोप”

सरगुजा जिले में पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है। अधिवक्ता राजेश तिवारी ने बताया कि उनके बेटे की गाड़ी मोड़ने को लेकर प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप और उसके सहयोगियों के साथ विवाद हुआ, जो हाथापाई तक पहुँच गया। इस दौरान राजेश तिवारी और उनकी पत्नी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उन्हें भी पीटा गया, जिससे अधिवक्ता के पैर में गंभीर चोट आई। तिवारी ने एसपी के नाम एएसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मी और उसके सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी और उनके सहयोगियों की किसी भी मामले में पैरवी नहीं की जाएगी। मामले पर सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल ने हेड कांस्टेबल संतोष कश्यप को लाइन अटैच कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।







