Chhattisgarh

“धान खरीदी के साथ जशपुर में अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी”

Share

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। जशपुर कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने झारखंड सीमा से लगे चेकपोस्टों का देर रात औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था, वाहन जांच एवं निगरानी तंत्र की गहन समीक्षा की। भलमंडा, सकरडेगा और साईंटांगाटोली चेकपोस्टों पर टीम ने अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सरपंच और सचिव भी मौजूद रहे, जहां स्थानीय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना देने पर जोर दिया गया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सतत निगरानी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button