Chhattisgarh
“हिडमा मारा गया: बस्तर-आंध्र सीमा पर सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी”

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि की है कि माओवादी केंद्रीय समिति के सदस्य हिडमा आंध्र प्रदेश में मारे गए हैं। हिडमा की मौत की खबर से उसके गृह जिला सुकमा में लोग जश्न मनाने लगे और बस स्टैंड के पास आतिशबाजी की गई। इस घटना को बस्तर पुलिस ने माओवादी विरोधी बड़ी कामयाबी के रूप में बताया। हिडमा की मौत से छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादी आंदोलन के एक काले अध्याय का अंत माना जा रहा है







