Madhya Pradesh
तीन कॉलोनाइजरों के खिलाफ FIR, अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई

जबलपुर। जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनी बनाने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। शहर के तीन कॉलोनाइजरों—अक्षय वैश, प्रांजल गुप्ता और वृंदावन कुशवाहा—के खिलाफ बिना डायवर्सन और रेरा अप्रूवल के प्लॉटिंग करने के मामले में अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। बरेला और खमारिया में 28 प्लॉट बेचने वाले बिलहरी निवासी अक्षय वैश, मुकनवारा में 73 भूखंड बेचने वाले विजय नगर निवासी प्रांजल गुप्ता और ग्राम पिपरिया, बनियाखेड़ा, महाराजपुर में 51 प्लॉट बेचने वाले गोहलपुर-अमखेरा निवासी वृंदावन कुशवाहा के खिलाफ प्रशासन ने नोटिस जारी किया था, लेकिन उन्हें केवल अधूरे जवाब मिले। कड़ी कार्रवाई के तहत जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है।







