Madhya Pradesh

MP कैबिनेट बैठक आज : सोलर पंप और योजनाओं में बदलाव पर फैसला

Share

मध्यप्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगेगी। बैठक में किसानों को मिलने वाले सोलर पंप से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जिसमें तय किया जाएगा कि जितने हॉर्सपावर का बिजली कनेक्शन है, उतने हॉर्सपावर का सोलर पंप दिया जाएगा। इसके अलावा ‘मिशन वात्सल्य’ योजना में बदलाव पर भी विचार होगा, जिसमें केंद्र 60% और राज्य 40% राशि देने की व्यवस्था के तहत उन बच्चों को हर महीने 4000 रुपये दिए जाएंगे जिनके माता-पिता नहीं हैं। बैठक में कुल आठ प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है। इसके अलावा, भोपाल में 5.2°C तापमान दर्ज होने के साथ कड़ाके की ठंड के चलते नौ शहरों के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button