खाना खाने के बाद बेहोश हुई छात्रा की उपचार के दौरान हुई मौत

जगदलपुर। जिले के थाना काेतवाली अंर्तगत धरमपुरा नंबर 1 महावीर नगर निवासी छात्रा खाना खाने के बाद पढ़ाई कर रही मिनाती मुरमू का तबियत खराब होने से बिहोश हो गई, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पीएम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोगा मुरमू की 16 वर्षीय पुत्री मिनाती मुरमू का 15 नवंबर की शाम को अचानक से स्वास्थ्य खराब हो गया, परिजनों ने उसे उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले गए, जहां से दवा लेने के बाद परिवार के सदस्य पुत्री मिनाती को घर ले गए, 16 नवंबर को दुबारा खाना खाने के बाद पढ़ाई कर रही मिनाती का तबियत खराब हो गया और बिहोश हो गई । जिसके बाद परिजन बच्ची को उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले गए, जहां आज 17 नवंबर की सुबह पुत्री मिनाती ने महारानी अस्पताल में दम तोड़ दिया, शव को पीएम के लिए मेकाॅज लाया गया, जहां पीएम के बाद ही माैत का कारण का खुलासा हो पायेगा।







