ChhattisgarhRegion

घोड़ागांव-डोंडेपारा स्कूल पिछले चार सालों से सफाई कर्मी के घर में हो रहा संचालित

Share


कोंडागांव । जिले के घोड़ागांव के डोंडेपारा में एक प्राइमरी स्कूल पिछले चार सालों से एक सफाई कर्मी के घर के आंगन में संचालित हो रहा है। इस स्कूल में कक्षा पहली से पांचवीं तक कुल 15 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल में शिक्षक, किताबें और ब्लैकबोर्ड जैसी सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं, लेकिन स्कूल भवन का अभाव है। सफाईकर्मी ने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपना घर उपलब्ध कराया है, जिसके कारण उन्हें खुद जमीन पर सोना पड़ रहा है। स्कूल की शिक्षिका नंदा धुर्व ने बताया कि वह दो साल से इस स्कूल में पढ़ा रही हैं और यह स्थिति पिछले चार सालों से बनी हुई है । उन्होंने कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। शिक्षिका ने छोटे बच्चों के लिए शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी पर भी चिंता व्यक्त की। ग्रामीणों ने सफाई कर्मी बसंत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने वह काम किया जो विभाग नहीं कर सका । इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि जर्जर स्कूल भवन की रिपोर्ट विभाग को भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नए भवन की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button