चेंबर उपाध्यक्ष लोकेश और जितेंद्र डीआरयूसीसी/रायपुर संभाग में नामित

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के दो पदाधिकारियों को डीआरयूसीसी रायपुर संभाग में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी द्वारा किए गए नामांकन को सक्षम प्राधिकारी (महाप्रबंधक) द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। चेंबर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन एवं जितेंद्र शादीजा को दो वर्ष की अवधि के लिए डीआरयूसीसी/रायपुर संभाग में नामित किया गया है। यह नामांकन 15 अगस्त, 2026 तक प्रभावी रहेगा।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति सुनिश्चित करेगी कि छत्तीसगढ़ के व्यापार और उद्योग जगत से संबंधित रेल उपयोगकर्ताओं के हितों का प्रतिनिधित्व डीआरयूसीसी में मजबूती से किया जाएगा एवं रेल सेवाओं के संबंध में वाणिज्यिक समुदाय के मुद्दों, सुझावों और आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे।







