ChhattisgarhRegion

सुहिणी सोच का सिंधी स्टूडेंट्स सम्मेलन 30 को

Share


रायपुर। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं सुहिणी सोच के द्वारा 30 नवंबर को मैक ऑडोटोरियम रायपुर में आयोजित होने वाले सिंधी स्टूडेंट्स सम्मेलन के लिए मार्गदर्शक सभा में मंथन हुआ जिसमे कार्यक्रम की तैयारियों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई । यह सभा शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में शाम 4 बजे आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सीए चेतन तारवानी ने संबोधित करते हुए जानकारी दी कि स्टूडेंट्स सम्मेलन में स्टूडेंट्स के लिए लक्ष्य, अवसर, भाषा, संस्कार और सभ्यता के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम भी होंगे और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने तथा आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरक मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस अवसर पर सिंधी समाज के अमित जीवन, अशोक मलानी, डी आर वाधावानी, बालचंद इसरानी, भीमनदास दास तारवानी, टीकमदास नागवानी, गोंविद वाधवानी, राजेश कृष्णानी ने अपने विचार व्यक्त किए।
सुहिणी सोच के बैनर तले आयोजित इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सिंधी विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे शिक्षा, कैरियर के अवसरों, भाषा और संस्कृति से जुड़कर अपने सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास कर सकें। सम्मेलन के मुख्य आकर्षणों में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा कैरियर मार्गदर्शन, प्रेरक पैनल डिस्कशन, सिंधी समाज के अनमोल रत्नों से परिचय और सांस्कृतिक एवं म्यूजिकल प्रस्तुतियाँ शामिल हैं, जो मनोरंजन और सिंधी सभ्यता का संगम प्रस्तुत करेंगी। इस कार्यक्रम को संत डॉ. युधिष्ठिर लालजी शादाणी, पूज्य शादाणी दरबार, रायपुर का आशीर्वाद प्राप्त है। संस्था की फाउंडर मनीशा तारवानी व सचिव पूनम बजाज ने बताया कि सम्मेलन में एंट्री के साथ वेलकम किट भी दी जाएगी। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कविता नारा ने दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button