ChhattisgarhPoliticsRegion

एसआईआर को पूरी गम्भीरता से लेकर भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्वों का कर रहे निर्वहन – शताब्दी

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) चल रहा है। चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में सभी बीएलओ घर-घर पहुँचकर मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के काम में लगे हैं। श्रीमती पाण्डेय ने सोमवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस ब्रीफ में कहा कि भाजपा ने अपने बी एल ए 2 सभी बूथ स्तर पर नियुक्त कर दिए हैं, जिन्हें कहा गया है कि विशेष पुनरीक्षण के कार्य पर सुझाव देते रहें। भाजपा अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है।
श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के पूर्व सांसद व एसआईआर प्रदेश प्रभारी जामयांग त्सेरिंग नामग्याल भी 6 दिनों के छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए हुए हैं। श्री नामग्याल छत्तीसगढ़ में पाँच सम्भागीय स्तर पर एसआईआर टोलियों की बैठक लेकर मार्गदर्शन कर रहे हैं। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा सभी राजनीतिक दलों को भी एसआईआर की जानकारी दी गई थी ताकि राजनीतिक दलों के बीएलए 1 व 2 बीएलओ के साथ रहकर पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर सकें। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन भाजपा कर रही है। सभी विधानसभाओं में भाजपा की ओर से नियुक्त बीएलए 1 बीएलए 2 पर नजर रखे हुए हैं और बीएलओ से सहयोगात्मक रवैया अपनाने का अनुरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जाकर, हर एक घर तक पहुंचकर हर एक परिवार का नाम दो बार मिलान कर रहे हैं एवं पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वा रहे हैं। इस संपर्क अभियान के माध्यम से पार्टी की बूथ समितियाँ मजबूत होंगी। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया से ऐसे व्यक्ति, जिनका एक से अधिक स्थानों पर नाम है, उनका नाम काटा जाएगा एवं पात्र व्यक्ति का नाम इसमें जोड़ा जाएगा। इस लिहाज से एसआईआर प्रक्रिया के इन 100 दिनों में भाजपा कार्यकर्ताओं का काम और समर्पण आने वाले वर्षों के लिए प्रदेश के सुखद भविष्य को तय करेगा। भाजपा के कार्यकर्ता हर परिस्थितियों के लिए तैयार रहते हैं। हमारे कार्यकर्ता परिश्रमी व पराक्रमी हैं। वे समाज के बीच भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करने में जुटे हैं और इस नाते इस अभियान को महत्वपूर्ण मानकर सब पूरी गम्भीरता से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने प्रदेश के अनेक विधानसभा क्षेत्रों में गलत ढंग से मतदाताओं के नाम जुड़वाए हैं और कांग्रेस के संरक्षण में कई मतदाताओं के दो-दो, तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों में नाम जोड़े गए हैं। इस प्रक्रिया से चुनाव में पूरी पारदर्शिता आएगी और फर्जी मतदाता बाहर होंगे। कांग्रेस इसीलिए बौखलाकर एसआईआर को लेकर लगातार झूठ परोस रही है, भ्रम फैला रही है। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस दरअसल अपने ही अंतर्कलह में इस कदर उलझी हुई है कि कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्तियाँ अब तक नहीं हो पाने कारण वह अपने बीएलए 1 व 2 के नाम तक तय करने में फिसड्डी साबित हो रही है। इसकी एक वजह यह भी है कि कांग्रेस का जमीनी संगठनात्मक ढाँचा चरमराया हुआ है, उसकी बूथ कमेटियाँ कागजों में ही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button