3 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच..तैयारियों व टिकट बिक्री के संबंध में दी गई जानकारी

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे क्रिकेट मैच 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर बलदेव सिंह भाटिया,विजय शाह व श्री वी मोहन दास ने मैच की तैयारियों और एंट्री टिकिट बुकिंग की जानकारी दी। इसके मुताबिक 22 नवंबर से टिकटें मिलेंगी। स्टूडेंट टिकट 800 रुपए की मिलेगी। स्टूडेंट अपना स्कूल आईडी दिखाकर एक टिकट खरीद सकते हैं। जो पिछली बार भारत न्यूजीलैंड मैच में 1000 रुपए की थी।
उन्होने आगे बताया कि सामान्य दर्शक गैलरी की टिकट 1500, 2500, 3000, 3500, में मिलेगी। सिल्वर पास 6000 रूपए
गोल्ड 8000 रूपए, प्लैटिनम पास 10000 रूपए में मिलेगा। कार्पोरेट बाक्स की टिकिट 20000 रूपए की होगी। ये बुकिंग टिकिट जेनेई डॉट इन पर कर सकेंगे। फिजिकल टिकट 24 नवंबर से रायपुर के बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे। स्टेडियम में अपर और लोअर सीटों को ध्यान में रखते हुए टिकट कटेगरी को अलग-अलग रखा गया है। आनलाइन टिकट बुक कराने वाले अपने क्यूआर कोड दिखाकर भौतिक टिकट यहां से प्राप्त कर सकते हैं। टिकट 2 दिसंबर तक बिक्री की जायेगी। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क मैच दिखाया जाएगा और उनके आने जाने के लिए बस की भी सुविधा दी जाएगी।
सरकार के फैसले का स्वागत-
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लीज पर देने का निर्णय छत्तीगढ़ सरकार ने लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री व खेल मंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, भाजपाध्यक्ष किरण सिंह देव, खेल विभाग के सचिव यशवंत सिंह, संचालक तनूजा सलाम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी दिया है।







