Madhya Pradesh
“शहडोल: तेज रफ्तार एंबुलेंस से प्लंबर की मौत, सड़क पर चक्काजाम”

शहर के भगत सिंह तिराहा पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर से 30 वर्षीय प्लंबर नरेंद्र प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठे कर्मचारी अभिषेक कुशवाह घायल हो गए। मृतक के पीछे दो बेटे और एक बेटी हैं। हादसे के बाद भगत सिंह कॉलोनी के लोग नाराज होकर सोमवार सुबह एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना था कि खराब सड़क डिजाइन और अव्यवस्थित ट्रैफिक दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हैं। मौके पर तहसीलदार जीएस बैरवा और केंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बुलाकर समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।







