रेलवे तीसरी लाइन पूरी, छात्रा से छेड़खानी साथ ही सड़क हादसा
बिलासपुर में कई अहम घटनाओं ने सुर्खियां बनाई हैं। एसईसीआर के बिलासपुर डिवीजन में कटनी सीआईसी सेक्शन में पेण्ड्रारोड से कटनी मुरवारा तक तीसरी रेल लाइन का काम पूरा हो गया है। अब बिलासपुर से पेण्ड्रारोड तक तीसरी लाइन का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए रेलवे बोर्ड ने 2 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। इस नई लाइन के बनने से यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और रेलवे नेटवर्क और सशक्त होगा।
वहीं, बिलासपुर पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरक्षक दिलीप रौतिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छात्रा की रिपोर्ट पर उसके खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा, तोरवा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई, जबकि हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
बिलासपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी भर्ती जारी है। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत टांटीधार के बगधपरा आंगनबाड़ी केंद्र में 1 रिक्त पद पर आवेदन 18 नवंबर तक किए जा सकते हैं। इच्छुक आवेदिकाओं की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन्हें 12वीं पास होना अनिवार्य है।







