Madhya Pradesh
“बीजेपी सांसद का दिल्ली आतंकी हमले पर विवादित बयान, सोशल मीडिया में वायरल”

मध्यप्रदेश के बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का दिल्ली की आतंकी घटना को लेकर दिया गया बयान विवादों में फंस गया है। मंडला जिले में एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे इस घटना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह घटना लंबे समय के अंतराल के बाद हुई है और इसके पीछे क्या साजिश है, यह मैं नहीं कह सकता। उन्होंने इसे दर्दनाक बताते हुए कहा कि यह देश और हम सभी के लिए अच्छा नहीं है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने इसे निंदनीय बताते हुए माफी मांगने की मांग की है। वहीं, बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि बयान की भावना को समझना चाहिए, न कि केवल शब्दों पर ध्यान देना।







