Madhya Pradesh
झांसी-खजुराहो हाईवे पर बाइक दुर्घटना: 1 की मौत, 3 घायल

झांसी-खजुराहो हाईवे पर यूपी और एमपी बॉर्डर के पास रविवार शाम लगभग 6.30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक की टक्कर के कारण ब्रिज किशोर यादव (55) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार झांसी निवासी एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और हाईवे एंबुलेंस को बुलाया, जिसने घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया। मृतक को भी अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में शोक का माहौल बना दिया है, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।







