सहकारी सप्ताह के तृतीय दिवस में निर्धारित विषस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

कोंडागांव। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ मर्यादित नई दिल्ली द्वारा प्राप्त कार्यक्रम अनुसार राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर, बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर के अध्यक्ष वेदांत दीक्षित के मार्गदर्शन पर 72 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज रविवार को तृतीय दिवस का कार्यक्रम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित विश्रामपुरी जिला कोंडागांव के सभागार में “सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास को गति देना” विषय पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मी नाथ पटेल प्राधिकृत अधिकारी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बांसकोट तथा अध्यक्षता बाल सिंह नेताम प्राधिकृत अधिकारी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोरगांव एवं सतीश नेताम के विशेष आतिथ्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विषय विशेषज्ञ के रूप में विवेक पांडे जिला सहकारी शिक्षा प्रशिक्षक द्वारा विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि भारत का ग्रामीण कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिसमें खंडित भूमि जो मौसम और अनौपचारिक रोजगार, कृषि मूल्य का कम मूल्यांकन, बाजारों तक सीमित पहुंच है । सहकारी समितियां संसाधन को एकत्रित करने, लेन-देन की लागत कम करने, जोखिम साझा करने और उत्पादक व ग्रामीण सेवा प्रदाताओं के लिए सामुहिक सौदेबाजी की शक्ति निर्मित करने का साधन है। जिसके द्वारा ग्रामीण, कृषको एवं महिलाओं के आर्थिक विकास को मजबूत किया जा सकता है।
मुख्य अतिथि लक्ष्मी नाथ पटेल ने कहा कि सहकारिता से रोजगार के अवसर का सृजन होता है, जिससे संपन्नता आती है, और गांव का आर्थिक विकास होता है। इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहकारी समितियो से जुड़ना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष ने सहकारिता सप्ताह के बाद भी इस प्रकार का कार्यक्रम बस्तर जिला सहकारी संघ द्वारा आयोजित करने का आग्रह किया। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सहकारिता से जुड़ सके । कार्यक्रम का संचालन मितेश पाणिग्रही प्रशिक्षक राज्य सहकारी संघ के द्वारा किया गया । और अंत में श्रीचंद किशोर द्विवेदी प्रबंधक बस्तर जिला सहकारी संघ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर गोकुल कुमार यादव , विवेक संतोष साहू, शाखा प्रबंधक विश्रामपुरी लोकेश्वर साहू, लैंम्प्स विश्रामपुरी के सहकारी एवं कृषक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संघ के संजय यादव, रोमांचल पाणिग्राही एवं लैंम्प्स विश्रामपुरी के कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा ।







