ChhattisgarhPoliticsRegion

बैकुंठपुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा run for health कार्यक्रम संपन्न

Share


बैकुण्ठपुर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया द्वारा आज Run for Health कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन बजरंग दल द्वारा पूरे देश में एक साथ आज संपन्न हुआ इसी कड़ी में कोरिया जिला में भी आयोजन किया गया।

बैकुंठपुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा run for health कार्यक्रम संपन्न
कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।यह स्वास्थ्य जागरूकता पदयात्रा शासकीय स्वामी आत्मानंद विद्यालय खरवत से प्रारंभ होकर रामानुज शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय चलकर सम्पन्न की गई।कार्यक्रम की अगुवाई बजरंग दल द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य पदाधिकारी के रूप में अमित श्रीवास्तव , जय चक्रधारी,देवेंद्र तिवारी, कृष्णाबिहारी जायसवाल, शारदा गुप्ता, शशि प्रकाश जायसवाल, सत्येंद्र राजवाड़े,तीरथ राजवाड़े उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एस्कॉर्ट टीम के छात्राएं रहे जिसका विशेष योगदान रहा, जिसमें प्रमुख रूप से —आनंद तिवारी,राम साहू, अथर्व श्रीवास्तव,राजी घोष, मूलचंद, चंद्र प्रताप सिंह, लेहरे कुमार, प्रदीप राजवाड़े, लल्ला यादव, रतनेश द्विवेदी, सोना नाविक, रोहित खस, शिव बालक राजवाड़े सहित अन्य सैक्रो कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे तथा इस कार्यक्रम से समाज में सकारात्मक संदेश देना रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button