ChhattisgarhMiscellaneous

डामर के ऊपर चुना डालकर आम लोगों को चुना लगाते ठेकेदार, सड़क मरम्मत के नाम पर लीपापोती

Share

कवर्धा।नई सरकार के आने के बाद आम जन बड़ी उम्मीद के साथ सरकार के ऊपर नजरें टिकाए बैठे हैं और शायद लोगो का बुनियादी सुविधाओ का पुरा नहीं होना सरकार बदलने के पिछे प्रमुख कारणों में एक कारण प्रतीत होता है, कांग्रेस के कार्यकाल में बुनियादी सुविधाएं प्रमुख मांग रही कई आंदोलन कई अनशन कई घेराव आम जन राजनीतिक दल के लोग किसान मोर्चा एवम् कई मुद्दों पर समाज प्रमुखों द्वारा भी समय समय पर सरकार का ध्यान आकर्षण हेतु किया गया, पुर्व सरकार पूरे पांच साल बिताने के बाद नई सरकार की गठन हुईं हाई प्रोफाइल जिला कवर्धा में कांग्रेस के दोनों विधायकों की जगह अब बीजेपी के विधायक हैं बहुत कुछ बदला पर अगर कुछ नही बदला तो ओ सड़क की हालात है, जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सड़क मरम्मत की मांग की है, अपने ज्ञापन में यदु ने कहा की दामापुर कुंडा क्षेत्र के आम जन सड़क को लेकर काफी परेशान है और सोमवार 19 फरवरी को किसानों के संग जाकर कलेक्टर कबीरधाम को ज्ञापन सौंपेंगे। अश्वनी यदु ने कहा की कवर्धा मुंगेली बेमेतरा जानें के लिए कुंडा दामापुर वासी बड़ी परेशानियों का सामना करते हैं जिन मार्गों पर आधा घंटा लगना चाहिए वहा एक घंटे से ऊपर लग जा रहा है सामान्य रूप से आने जानें पर परेशानी तो होता ही है मगर इमरजेंसी जैसे हालात में कई बार जान चली जाती है जहर खाए सांप काटे व अन्य इमरजेंसी केस में समय सबसे महत्वपूर्ण होता है जीतना जल्दी पहुंचा जाए उतना ही उम्मीद बचने के होते हैं मगर हालात ये रहता है की 25-30 किलोमीटर की दूरी एक घंटा लग जाता है, वहीं निंगापुर प्राण खैरा मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गईं है जिसमें मरम्मत भी नहीं हों पा रहा है, वहीं डोंगरिया खूर्द से बिपतपुर मार्ग में सिर्फ डामर डाला जा रहा है एवम् उसके ऊपर में चूना डाला जा रहा है ताकि ऐसा प्रतीत हो जैसे पुर्व में मरम्मत कार्य हुवा है इन्ही सभी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द मरम्मत की मांग करेगें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button