Madhya Pradesh
MP वन विभाग: संविदा कर्मियों के लिए फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में 50% छूट

मध्य प्रदेश के वन विभाग के संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी है। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में अब 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिससे प्रदेश के करीब 1 लाख 25 हजार कर्मचारियों को राहत मिलेगी। वन विभाग ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पांच साल संविदा सेवा पूरी कर चुके कर्मियों को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में 50 फीसदी लाभ मिलेगा। यह प्रावधान अब तक पंचायत, ग्रामीण विकास और ऊर्जा विभाग के संविदा कर्मियों पर भी लागू किया जा चुका है और इसे सीधी भर्ती में भी लागू किया जाएगा।







