Madhya Pradesh

आउटसोर्स कर्मचारी का शराब पीकर ड्यूटी में लापरवाही का खुलासा”

Share

मध्य प्रदेश के बुधनी में एमपीईबी (MPEB) सब स्टेशन से शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक आउटसोर्स कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए पाया गया। एक उपभोक्ता ने यह सब रिकॉर्ड कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब उपभोक्ता ने कर्मचारी नीतेश गौर से सवाल पूछा तो उसने अभद्रता की और विवाद की स्थिति बन गई। बताया गया है कि इससे पहले भी कर्मचारी ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण यह मनमानी जारी है। वीडियो के सामने आने के बाद उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है और सवाल उठ रहे हैं कि बिजली व्यवस्था संभालने वाले ऑफिस में शराबखोरी कब तक चलेगी। पीड़ित संतोष मालवीय ने प्रशासन से आउटसोर्स कर्मचारी को नौकरी से निकालने की मांग की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button