Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद में राजनीतिक नियुक्तियां

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने साहित्यिक और सांस्कृतिक परिषदों में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू कर दिया है। मप्र संस्कृति परिषद ने हाल ही में तीन नई नियुक्तियां की हैं, जो दो साल के लिए प्रभावी रहेंगी। ऋषि कुमार मिश्रा को भोपाल स्थित मुक्तिबोध सृजन पीठ सागर का निदेशक, मुकेश को उज्जैन स्थित मुंशी प्रेमचंद सृजन पीठ का निदेशक और डॉ. मीनू पांडेय नयन को भोपाल बाल साहित्य शोध सृजन पीठ इंदौर का निदेशक नियुक्त किया गया है। सत्ता और संगठन समन्वय समिति की बैठक में इन नामों को मंजूरी दी गई। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही अन्य विभागों से जुड़े निगम, मंडल, आयोग, बोर्ड और परिषदों में भी राजनीतिक नियुक्तियां की जा सकती हैं।







