Madhya Pradesh
कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड: डॉ. प्रवीण सोनी रिमांड के बाद जेल

भोपाल में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड मामले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी को जेल भेजा गया है। एसआईटी ने उन्हें तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इस मामले में छिंदवाड़ा के परासिया बीएमओ की शिकायत के आधार पर डॉ. प्रवीण, कफ सिरप निर्माता श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। रिमांड खत्म होने के बाद डॉ. सोनी को जेल भेजा गया। वहीं, जेल में बंद रंगनाथन से भी पूछताछ के लिए कुंडीपुरा पुलिस अदालत से रिमांड की मांग करेगी। जहरीले कफ सिरप के सेवन से बच्चों की किडनी फेल होने के कारण 20 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी।







