Chhattisgarh
बलरामपुर में अवैध धान तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
बलरामपुर जिले में धान खरीदी के दौरान अवैध धान परिवहन के मामलों पर कार्रवाई की गई है। वाड्रफनगर के चर्चरी गांव में खाद्य, मंडी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रात करीब 1:30 बजे तीन पिकअप वाहनों से कुल 210 धान की बोरियों को जब्त किया। गोपनीय सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में यह पता चला कि ये धान उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से बलरामपुर जिले के धान खरीदी केंद्रों में अधिक कीमत पर बेचने के उद्देश्य से लाया जा रहा था। पूछताछ के दौरान वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। तीनों वाहनों को थाना रघुनाथनगर में सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया और वाहन मालिक तथा चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।





