NationalNew Delhi

रिटायरमेंट तक सेवा से इस्तीफा नहीं देंगे 41 आयुध निर्माणियों के कर्मी

Share


नई दिल्ली। आयुध निर्माणियों के कर्मचारी और अधिकारी संगठनों ने यह बात साफ कर दी है कि वे अपनी रिटायरमेंट तक केंद्र सरकार की सेवा में बने रहना चाहते हैं। वे न तो केंद्र सरकार की सेवा से त्यागपत्र देंगे और न ही सात रक्षा उपक्रमों में शामिल होंगे। इन संगठनों ने रक्षा मंत्रालय के सचिव (डीपी) को 13 नवंबर को पत्र के द्वारा सूचित कर दिया है। कर्मचारियों और अधिकारियों को विश्वास है कि वे उनकी स्थिति को समझेंगे। रक्षा मंत्री तथा अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह को इससे अवगत कराएंगे। सात नए रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में मानद प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत रक्षा असैन्य कर्मचारियों का दर्जा उनकी सेवानिवृत्ति तक केंद्र सरकार के कर्मचारी के रूप में बनाए रखने के लिए एक अधिसूचना जारी करने की व्यवस्था करेंगे।
आयुध निर्माणियों के कर्मचारी और अधिकारी संगठनों, एआईडीईएफ, बीपीएमएस, सीडीआरए (आईओएफजीओए, एआईएएनजीओ, एआईएसीईओएफ, आईओएफएनटीटीएसए, और डीजीओएफईए), आईओएफएसओए, एनडीजीबीजीओए और एनडीएनजीएसए से मिलकर बने संयुक्त आयुध कर्मचारियों के मंच (यूएफओई) ने 10 नवंबर को संयुक्त सचिव (एलएस) और सात नए डीपीएसयू के सभी सीएमडी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में यह बात स्पष्ट तौर पर बता दी है। एआईडीईएफ के महासचिव श्रीकुमार के मुताबिक, आयुध निर्माणियों के सभी कर्मचारियों ने पहले ही अपना निर्णय बता दिया है कि वे केंद्र सरकार की सेवा से इस्तीफा नहीं देना चाहते हैं। वे सात नए डीपीएसयू में शामिल नहीं होंगे। वे अपनी सेवानिवृत्ति तक आयुध निर्माणियों में केंद्र सरकार की सेवा में बने रहना चाहते हैं, इसलिए वे डीपीएसयू में शामिल होने के लिए ‘आमेलन पैकेज’ पर चर्चा करने के लिए किसी भी बैठक का बहिष्कार करेंगे। कर्मचारी व अधिकारी, केवल 41 आयुध कारखानों / 7 नए डीपीएसयू में सेवा से सेवानिवृत्ति तक केंद्र सरकार की सेवा में बने रहने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए बैठकों में भाग लेंगे।
यूएफओई के पत्र पर एआईडीईएफ के अध्यक्ष एसएन पाठक, महासचिव सी श्रीकुमार, बीपीएमएस के महासचिव मुकेश सिंह और रवींद्र कुमार मिश्रा, सीडीआरए के अध्यक्ष एसबी चौबे व महासचिव अजय, आईओएफएसओए के सचिव रोहित कुमार, एनडीजीबीजीओए के अध्यक्ष एस प्रभाकरण और एनडीएनजीएसए के महासचिव आनंद प्रकाश सिंह के हस्ताक्षर हैं। इस पत्र की कॉपी रक्षा सचिव, जेएस (एलएस), डीजी आयुद्ध (सीएंडएस) और सातों निगमों के सीएमडी एवीएनएल, एमआईएल, एडब्लूईआईएल, वाईआईएल, टीसीएल, आईओएल एंड जीआईएल को भेजी गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button