Chhattisgarh

“मोदी बायोटेक प्लांट पर जांच, ग्रामीणों में आक्रोश”

Share

ग्राम भिलाई के मोदी बायोटेक प्लांट द्वारा नाले में दूषित पानी बहाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। दो दिन पहले इसकी शिकायत होने और खबर के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया। राज्य पर्यावरण विभाग की टीम ने आज प्लांट का निरीक्षण किया, लेकिन जांच टीम ने मीडिया को कोई बयान देने से इनकार किया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और आरंग नगर पालिका परिषद के पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई और प्लांट में भारी अव्यवस्था मिली। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विक्रम परमार ने चेतावनी दी कि अगर संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। आरंग एसडीएम अभिलाषा पैकरा ने बताया कि नाले के पानी के सैंपल जांच के लिए ले गए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button