ChhattisgarhCrime

“सतनामी समाज विवाद: कथावाचक गिरफ्तार”

Share

सतनामी समाज को लेकर विवादित बयान देने के बाद कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को पुलिस ने कथास्थल से ही गिरफ्तार किया। तखतपुर के टिकरी पारा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के दौरान कथावाचक ने सतनामी समाज के लिए आपत्तिजनक बातें कही, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इससे समाज के लोग आक्रोशित हो गए और थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की।

स्थिति को देखते हुए थाने में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि कथावाचक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353(2) और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। साथ ही उन्होंने समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button