Chhattisgarh
गौरेला-पेंड्रा में तेज़ रफ्तार कार से सड़क हादसा

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सड़क हादसे ने रफ्तार का कहर दिखा दिया। पेंड्रा-सिवनी मुख्य मार्ग के मझगवां गांव के पास बस का इंतजार कर रहे कुछ ग्रामीणों पर तेज रफ्तार कार ने हमला कर दिया। हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था और वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क किनारे पलट गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चालक की पकड़ कर उसकी धुनाई की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी चालक तथा घायल मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। पेंड्रा थाना और यातायात पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।







