ChhattisgarhUncategorized

केशकाल घाट फोरलेन सड़क: अधूरी परियोजना से रोज़ाना 20 हजार लोग प्रभावित

Share

बस्तर की जीवन रेखा मानी जाने वाली नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में केशकाल घाट के विकल्प के रूप में बनने वाली 11.38 किलोमीटर लंबी फोरलेन बाईपास सड़क 7 साल बाद भी अधूरी पड़ी है। 266 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुई इस परियोजना में ठेकेदार का काम छोड़कर भाग जाने के कारण सड़क का निर्माण रुक गया। इस मार्ग में दो बड़े और सात मध्यम पुल बनना थे, लेकिन कार्य अधूरा रहने से रोजाना लगभग 20 हजार लोग जाम और यातायात परेशानी का सामना कर रहे हैं। छह महीने पहले परियोजना की फाइल नई दिल्ली स्थित स्क्रीनिंग कमेटी को भेजी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों की लगातार मांग और आंदोलन के बाद राजमार्ग विभाग ने केशकाल की सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया है, लेकिन नागरिकों का कहना है कि शासन को जागरूक करने के लिए हर बार बड़े आंदोलन की आवश्यकता पड़ रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button