Madhya Pradesh

मेयर ने सर्दियों के लिए रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया

Share

भोपाल। राजधानी भोपाल में कड़ाके की ठंड के बीच महापौर मालती राय ने देर रात शाहजहानी पार्क स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। महापौर ने बताया कि यह भोपाल का सबसे बड़ा रैन बसेरा है, और सर्दी तेज होने के कारण उन्होंने स्वयं जाकर देखा कि यहां रुकने वाले लोगों को गर्म कंबल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि पिछले साल सभी रैन बसेरों में हीटर लगाने का निर्णय लिया गया था और आज उसकी व्यवस्था की भी जांच की गई।

महापौर ने केयरटेकर को स्पष्ट निर्देश दिए कि शराब या किसी मादक पदार्थ का सेवन करके आने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरे में प्रवेश न दिया जाए, ताकि अन्य जरूरतमंदों को परेशानी न हो। निरीक्षण के बाद महापौर ने नगर निगम अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के आदेश दिए और शहर के सभी रैन बसेरों में हीटर, गर्म कंबल, स्वच्छ बिस्तर और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button