Chhattisgarh

“दुर्ग में मकान गिरने से दो मजदूरों की मौत”

Share

दुर्ग के धमधा थाना क्षेत्र में ग्राम हीरेतरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में कमल नारायण ठाकुर (25) और ईश्वरी गायकवाड़ (35) शामिल हैं। घटना उस समय हुई जब दोनों युवक गुरुदेव चंदेल के मकान की नींव खुदाई का काम कर रहे थे। काम के दौरान मकान के बगल में खड़ी कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई और दोनों इसके नीचे दब गए। मौके पर कमल नारायण ठाकुर की मौत हो गई, जबकि ईश्वरी गायकवाड़ को अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में अन्य दो मजदूर सुरक्षित रहे क्योंकि वे थोड़ी दूरी पर काम कर रहे थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button