Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में ट्रक-बाइक आगजनी, कोई हानि नहीं

Share

मध्यप्रदेश में हाल ही में आगजनी की तीन अलग-अलग घटनाओं ने प्रशासन और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जबलपुर जिले में नेशनल हाईवे 45 पर खड़े एक ट्रक में ड्राइवर खाना बना रहा था, तभी ट्रक में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। हादसे के समय ड्राइवर ने तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना स्थल नजदीक ही शराब दुकान, पेट्रोल पंप और इथेनॉल फैक्ट्री होने के कारण स्थिति और भी खतरनाक बन सकती थी, लेकिन फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। इसी बीच धार जिले के गंधवानी बस स्टैंड पर एक बाइक में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, क्योंकि बाइक में लगातार पेट्रोल रिसाव हो रहा था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, और हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मंडला जिले में भी एक ट्रक चलते समय अचानक आग की चपेट में आ गया और ब्लास्ट हो गया, जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। ट्रक रायपुर से राजस्थान जा रहा था और जैसे ही ग्राम अंजनिया के पास पहुंचा, आग लग गई। इस दौरान चालक और परिचालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। इन तीनों घटनाओं से यह स्पष्ट हुआ कि आगजनी के मामले किसी भी समय बड़े नुकसान का कारण बन सकते हैं, लेकिन इस बार किसी की जान नहीं गई। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने समय पर कार्रवाई करके बड़े हादसे को टाल दिया। इन घटनाओं ने सुरक्षा मानकों और सावधानी की जरूरत को दोबारा याद दिलाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button