बिहार में एनडीए की बढ़त, मोहन यादव का असर

रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रचार असर दिखा रहा है। डॉ. यादव ने बिहार की 26 विधानसभाओं में प्रचार किया, जिनमें से 21 में एनडीए प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में तीसरी बार एनडीए सरकार की वापसी हो रही है और यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकासपरक राजनीति की निरंतरता का परिणाम है। डॉ. यादव ने बताया कि एनडीए गठबंधन की जीत ने सभी का मनोबल बढ़ाया है और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के साथ सभी विजय प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके बड़े नेता ने समय से पहले ही चुनाव मैदान छोड़ दिया, जिससे उनकी सहयोगी पार्टी को परिणाम भुगतना पड़ा। डॉ. यादव ने बिहार में विकास और सुशासन के लिए फिर तैयार एनडीए सरकार की उम्मीद जताई और प्रचार के दौरान आयोजित सभी जनसभाओं का विवरण साझा किया।







