Chhattisgarh
ओपी चौधरी बोले: बिहार में NDA की बढ़त, कांग्रेस पर निशाना

रायपुर। बिहार चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन की बढ़त पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एनडीए की बढ़त नहीं, बल्कि आंधी और सुनामी है। ओपी चौधरी ने बताया कि बिहार की जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया है और भाजपा एवं उनके सहयोगियों की सरकार से सुशासन और विकास की उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि जनता समझ रही है कि भाजपा और एनडीए की सरकार बेहतर है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि महागठबंधन को जनता ने महठगबंधन करार दिया है और कांग्रेस अपने नकारात्मक एजेंडे और आरोपों के साथ जनता के बीच जा रही है, जिसका जवाब चुनाव के रुझान स्पष्ट रूप से दे रहे हैं।





