CrimeMadhya Pradesh

MD ड्रग्स गिरोह का फरार आरोपी गिरफ्तार

Share

इंदौर में नशे के कारोबार पर क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर बड़ा प्रहार किया है। 255 ग्राम MD ड्रग्स जब्त किए गए मामले में पुलिस ने अब फरार आरोपी रेहान खान को पकड़ लिया है, जो तुकोगंज क्षेत्र में छिपकर बैठा था। उसे तकनीकी निगरानी और पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। रेहान खान, जो प्रतापगढ़, राजस्थान का निवासी है और 9वीं तक पढ़ा है, पहले टेंट की दुकान पर काम करता था, लेकिन असल में उसका धंधा MD ड्रग्स बेचकर रातों-रात पैसा कमाना था। पूछताछ में रेहान ने खुद माना कि उनके गांव में MD तस्करी ही मुख्य रोजगार बन चुका है और यह नेटवर्क केवल इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य की सीमाओं के पार भी फैला हुआ है। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने नसीब खान और साहिल मंसूरी को 255 ग्राम MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था, और उसी जांच के दौरान रेहान का नाम सामने आया था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह MD ड्रग्स को सस्ते में खरीदकर इंदौर में नशे के आदी लोगों को ऊँचे दामों पर बेचता था। फिलहाल पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर पूरी गैंग की जड़ें उखाड़ने की तैयारी कर रही है, ताकि इस नशे के नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके और शहर को ड्रग्स के खतरनाक प्रभाव से मुक्त कराया जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button