Madhya Pradesh

जीवाजी यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला, कार्रवाई शुरू

Share

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय के लॉ संस्थान में एक बार फिर रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें बीकॉम एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र विक्रमादित्य ने तृतीय वर्ष के दो छात्रों, सत्यम गुर्जर और कनिष्क इंदौरिया, तथा एक बाहरी व्यक्ति पर क्लासरूम में मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र के अनुसार, आरोपियों ने बड़ी संख्या में क्लास में घुसकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे प्रताड़ित किया। घटना के तुरंत बाद छात्र ने विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपी, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सौंप दिया। बोर्ड ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपी छात्रों को अपने अभिभावकों के साथ 17 नवंबर को बोर्ड के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि जीवाजी विश्वविद्यालय के लॉ संस्थान में पहले भी रैगिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे संस्थान की छवि पर सवाल उठते रहे हैं, और इस बार प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button