Chhattisgarh
“नशे में धुत कार सवारों का हंगामा: रायपुर में पुलिस लिखी गाड़ी से मचाया उत्पात”

।
रायपुर में नशे में धुत कार सवारों ने हंगामा मचाया। कार पर “पुलिस” लिखा था और चालक ने खुद को पुलिसकर्मी का भाई बताया। लोगों ने विरोध किया तो गाली-गलौज और झड़प हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की है। सरकंडा क्षेत्र के सोनगंगा कालोनी के सामने हुई इस घटना में कार सवार युवकों ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाई और राहगीरों को टक्कर मारने की कोशिश की। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए युवक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए।





