ChhattisgarhRegion

स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने दुर्ग शहर को दी 60 लाख की सौगात

Share

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने आज दुर्ग शहरवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने शहर के ऐतिहासिक एवं आस्था के प्रतीक माता चण्डी मंदिर पहुंचकर माता रानी के दर्शन किया और वार्ड क्रमांक 03 व 33 के समीप स्थित चण्डी मंदिर के पास डोमशेड, मंच एवं अहाता निर्माण कार्य हेतु 60 लाख रुपये की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

चण्डी मंदिर परिसर में डोमशेड व मंच निर्माण का किया भूमिपूजन
इस अवसर पर मंत्री यादव ने कहा कि चण्डी मंदिर इस नगर की आस्था का केन्द्र है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर को भव्य एवं सुंदर स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ियां इसकी गरिमा को महसूस कर सकें। मंत्री यादव ने बताया कि विधायक रहते हुए भी उन्होंने विभिन्न मंदिरों में विधायक निधि से डोमशेड का निर्माण कराया था। उन्होंने कहा कि देवधामों को स्वच्छ और आकर्षक बनाना हमारा दायित्व है, क्योंकि इनसे समाज में श्रद्धा और सकारात्मकता का संचार होता है।

चण्डी मंदिर परिसर में डोमशेड व मंच निर्माण का किया भूमिपूजन
इस अवसर पर महापौर श्रीमती अलका बाघमार, पार्षद नरेन्द्र बंजारे, सभापति श्याम शर्मा, पार्षद श्रीमती शशि द्वारिका, कार्यपालन अभियंता जे.के. मेश्राम तथा अनुविभागीय अधिकारी सी.के. सोने सहित अनेक जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित थे।

चण्डी मंदिर परिसर में डोमशेड व मंच निर्माण का किया भूमिपूजन
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button