गौरव दिवस 15 नवंबर के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथि का नाम नामांकित

रायपुर। धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में 15 नवम्बर को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाना है। गौरव दिवस का कार्यक्रम स्तरीय सभी जिलों में आयेाजित किया जाना है, जिसके लिए मुख्य अतिथि का नाम नामांकित किया है। प्रस्तावित मुख्य अतिथियों में बस्तर जिला के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, परिवहन मंत्री केदार कश्यप एवं विधायक जगदलपुर किरण देव का नाम प्रस्तावित किया गया है।
इसी प्रकार गौरव दिवस 15 नवंबर के लिए प्रस्तावित मुख्य अतिथि में रायपुर जिला के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन लाल साहू, बिलासपुर जिला के लिए उप मुख्यमंत्री अरूण साव, दुर्ग जिला के लिए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजनांदगांव जिला के लिए अध्यक्ष, छ.ग. विधानसभा डॉ. रमन सिंह, बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के लिए आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम के नाम श्शमिल हैं। बेमेतरा जिला के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के लिए स्वस्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कोरबा वाणिज्य उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के लिए सांसद विजय बघेल, कबीरधाम जिला के लिए सांसद संतोष पाण्डेय, बालोद जिला के लिए सांसद भोजराज नाग, गरियाबंद जिला के लिए सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, जशपुर जिला के लिए सांसद राधेश्याम राठिया का नाम गौरव दिवस 15 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित मुख्य अतिथि के रूप में नामांकित किया गया है।
सक्ति जिला के लिए सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, बीजापुर के लिए सांसद महेश कश्यप, सारंगढ-बिलाईगढ जिला के लिए राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, मोहला-मानपुर-चौकी के लिए विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, धमतरी जिला के लिए विधायक अजय चन्द्राकर, कोण्डागांव जिला के लिए विधायक सुश्री लता उसेंडी, मुंगेली जिला के लिए विधायक पुन्नलाल मोहले, नारायणपुर जिला के लिए विधायक विक्रम उसेंडी, सुकमा जिला के लिए विधायक नीलकंठ टेकाम, दन्तेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी और गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में गौरव दिवस 15 नवंबर के लिए विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में नामांकित किया गया है।







