सूटकेस में मिले शव की हत्यारिन निकली पत्नी, महाराष्ट्र से हुई गिरफ्तार

जशपुर। 9 नवंबर को दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में सूटकेस में मिले शव मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुवे बताया कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाली मृतक की पत्नी मंगरीता भगत (40 वर्ष) ही निकली जिसे पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड़ जंक्शन से गिरफ्तार किया।
9 नवंबर को ग्राम भिंजपुर स्थित घर में संतोष भगत की लाश एक सूटकेस में मिली थी। इस मामले में मृतक के भाई विनोद भगत की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी मंगरीता भगत को ही हत्या का आरोपी पाया, जो घटना के बाद फरार हो गई थी।
सीएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर और तकनीकी जांच के आधार पर पता चला कि आरोपिया पूर्व में मुंबई में काम करती थी और फरारी के दौरान महाराष्ट्र भाग गई है। पुलिस टीम ने जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा, डीएसपी अख्तर और आरपीएफ पुलिस की मदद से मनमाड़ रेलवे स्टेशन से मंगरीता भगत को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि उसके और पति के बीच चरित्र संबंधी विवाद को लेकर झगड़ा होता रहता था। घटना के दिन भी इसी बात पर बहस के दौरान उसने घर में रखे सील बट्टे (पीसने की पाटी) से पति के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को सूटकेस में भरकर घर में ही छिपा दिया और दूसरे दिन फरार हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सील बट्टे को बरामद कर लिया है। आरोपिया ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।







